1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या है एरिया 51 जो दुनिया भर के लाखों लोगों को लुभा रहा है

२० सितम्बर २०१९

करीब 20 लाख लोग फेसबुक पर 'अटेंडिंग एन एरिया 51 एलियन हंटिंग इवेंट' में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कोई नहीं जानता है कि वे इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं या गंभीरता से. हालांकि इसे लेकर अमेरिकी सेना ने चेतावनी भी जारी की है.

USA Nevada | Facebook Witz Area 51 zu stümen geht Viral
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Becker

एरिया 51 नेवाडा मरुस्थल के बीच में बना एक गुप्त अमेरिकी सैन्य परिसर है. यहां समय-समय पर अजीब सी दिखने वाली वस्तुओं को कांटेदार तार से घिरे क्षेत्र के ऊपर उड़ते हुए देखा जा सकता है. यह क्षेत्र एक लोकप्रिय साजिश वाले सिद्धांत के हर मापदंडों को पूरा करता है.

कई दशकों से अमेरिकी गुप्त सैन्य परिसर एरिया 51 के बारे में अफवाहें उड़ती आ रही हैं. कुछ लोग यह भी कहते हैं कि अमेरिकी सरकार परिसर में एलियन को छिपाए हुए है. अब करीब 20 लाख लोग उससे आमने-सामने मिलना चाहते हैं या मिलने के लिए कह रहे हैं. फेसबुक पर 20 सितंबर 2019 एरिया 51 के लिए एक 'इवेंट' बनाया गया. इवेंट पेज पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स लिख रहे हैं, ''वे हम सभी को नहीं रोक सकते. अब हम एलियन को देखने चलें.''

क्या यह एक मजाक है

इस इवेंट की लोकप्रियता ने पूरी दुनिया में मजाक करने वालों को हैरान कर दिया है. यह ठीक उसी तरह है जैसा साजिश करने वाले चाहते हैं. जिन 19 लाख लोगों ने 'अटेंडिंग इवेंट' पर क्लिक किया है, उनमें से सभी गंभीर नहीं हैं. 20 साल के मैटी राबर्ट्स ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस इवेंट को बनाया था. उन्होंने लास वेगस में एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "वह सिर्फ एक मजाक था. लेकिन थोड़ा 'डरावना' हो गया." जब पांच लाख लोगों ने उन्हें प्रतिक्रिया के लिए मैसेज किया तो वे डर गए. उन्हें लगा कि एफबीआई की टीम उनके घर आ सकते हैं. वे अब इसके बदले एक त्योहार का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस मामले पर नियंत्रण खो दिया है.

तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Becker

रॉबर्ट के आइडिया की नकल पूरी दुनिया में की जाने लगी है. फेसबुक पर 10 हजार से ज्यादा सदस्य वाले कई ग्रुप कह रहे हैं कि उनका इरादा एरिया 51 में घुसपैठ करना है. साजिश सिद्धांत की वजह से एरिया 51 पॉप कल्चर में हमेशा के लिए जीवित हो गया. एरिया 51 के बारे में इंडिपेंडेंस डे सहित कई फिल्मों में भी दिखाया गया है. वहीं, 2015 की एक विज्ञान आधारित फिल्म एरिया 51 का यह मुख्य विषय था.

एरिया 51 के बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने खुद 2013 में बताया थाा. तब जाकर पुष्टि हुई थी कि ऐसा भी कोई स्थान है. जबकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद से ही अमेरिका इसका इस्तेमाल सैन्य और खुफिया योजनाओं को बनाने के लिए कर रहा था. इस जगह पर एलियन की अफवाह अमेरिकी बॉब लजार उड़ाई थी. उन्होंने 1989 में सैन्य परिसर के समीप यूएफओ पर काम करने का दावा किया था. 2018 में लजार के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई. 2019 के जून महीने में अमेरिकन कॉमेडियन जो रोगन को दिए साक्षात्कार के बाद वे फिर से चर्चा में आ गए. यही वह साक्षात्कार था जिससे प्रभावित होकर मैटी रॉबर्ट ने इवेंट बनाया.

तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Becker

नेवाडा के निवासियों और व्यापारियों ने साजिश सिद्धांत के तहत एलियन को भुनाने का काम किया. यह फेसबुक पर इवेंट बनाने से काफी समय पहले किया गया. इस इलाके के रेस्टोरेंट और होटल एलियन के स्टाइल में बने हुए हैं. यहां 'ई.टी. बर्गर' और 'एलियन टकीला' बिकता है. 20 सितंबर 2019 के लिए कई सारे होटल पहले ही बुक हो चुके थे. यहां जाने के लिए अमेरिका में सिर्फ एक तथाकथित "एक्सट्राटेरेस्ट्रियल हाईवे" है जिसके माध्यम से पर्यटक जा सकते हैं.

एरिया 51 का तमाशा भी फेसबुक पर मीम बनाने वालों के लिए अच्छा स्रोत है. फेसबुक पर इवेंट बनने के बाद एरिया 51 को लेकर कई सारे मीम बने हैं. सितंबर 20 को लेकर पूरी दुनिया की मीडिया रिपोर्ट बनाने की तैयारी कर रही है लेकिन यह नहीं पता कि इवेंट हुआ या नहीं. इस बीच अमेरिकी सेना ने आधिकारिक तौर पर उन लोगों के लिए चेतावना जारी की है जो इस अति सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं. इस क्षेत्र को एरिया 51 क्यों कहते हैं, इसके बारे में कहीं ज्यादा जानकारी नहीं है. सैन्य परिसर में अंदर क्या होता है, यह भी एक रहस्य ही है. जब तक इस बारे में लोगों को पता नहीं चलेगा, यह रहस्य ही बना रहेगा.

रिपोर्टः एलीजा मीबाख/आरआर

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें